प्रतिनिधि, बिहटा
बिहटा में मंगलवार की शाम से 24 घंटे बीत जाने के बाद भी जाम से कोई राहत नहीं मिल सकी. कन्हौली से लेकर परेव, बिहटा चौराहा से लेकर कोरहर, राघोपुर तीन मुहानी से लेकर डीहरी और नयका रोड तक बालू लदे और मालवाहक वाहनों की कतार करीब बीस किलोमीटर तक लगी रही. वहीं फोर और थ्री व्हीलर गाड़ियां जल्द निकलने की होड़ में फंस गयी. नतीजा हुआ कि लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो गया. इस दौरान स्कूली और एमरजेंसी वाहन भी इस लंबे जाम में फंसे रहे. ट्रैफिक डीएसपी 2 ललित मोहन प्रसाद ने बताया कि मंगलवार की शाम अचानक भोजपुर और छपरा की ओर गाड़ी का प्रवेश बंद हो गया. इसके कारण अचानक बिहटा क्षेत्र में वाहनों की लंबी कतार लग गयी. इससे जाम की समस्या हो गयी. बुधवार की सुबह से भोजपुर की तरफ से भारी वाहनों का प्रवेश होने लगा जिसके बाद शाम तक महाजाम से निजात दिलाने का प्रयास जारी रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है