विधानसभा की अतिथिशाला में 24 कमरे, मीटिंग हॉल भी
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को बिहार विधानसभा की अतिथिशाला का उद्घाटन किया. साथ ही कहा कि यह अतिथिशाला बहुत अच्छी बनी है.
मुख्यमंत्री ने कहा- बहुत अच्छी बनी है अतिथिशाला संवाददाता, पटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को बिहार विधानसभा की अतिथिशाला का उद्घाटन किया. साथ ही कहा कि यह अतिथिशाला बहुत अच्छी बनी है. यहां आने वाले आगंतुकों को ठहरने में काफी सहूलियत होगी. आगंतुकों के लिए यहां सभी सुविधाओं का ख्याल रखा गया है. अतिथिशाला में 24 कमरे, तीन सुट, मीटिंग हॉल, वेटिंग हॉल सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी हैं. उद्घाटन के बाद अतिथिशाला के विभिन्न हिस्सों का मुख्यमंत्री ने जायजा लिया. पीएम और मुख्यमंत्री ने इस अतिथिशाला का किया था शिलान्यास : विजय कुमार सिन्हा इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि इस अतिथिशाला का लाभ सभी विधायकों और विधान पार्षदों को मिलेगा. इन लोगों को आवासन को लेकर परेशानियों का निदान भी होगा. उन्होंने कहा कि विधानसभा के शताब्दी वर्ष समापन समारोह के शुभ दिन से इसकी शुरुआत हुई थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसका शिलान्यास किया था, अब मुख्यमंत्री ने इसका उद्घाटन किया है. इस अवसर पर संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि बिहार विधानसभा में एक अतिथिशाला की आवश्यकता बहुत दिनों से महसूस की जा रही थी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा अध्यक्ष की पहल पर इसे बनवा दिया है, यह अच्छी बात है. ये रहे मौजूद इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री जयंत राज, अन्य जनप्रतिनिधिगण, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ एस सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है