16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BTSC: पटना के IGIMS अस्पताल में होगी 24 स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की नियुक्ति, इस दिन तक ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन

बिहार तकनीकी सेवा आयोग द्वारा चिकित्सकों से रिक्त पदों को भरने के लिए तीन फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन की मांग की गयी है. सहायक निदेशक मेडिसीन के लिए शैक्षणिक योग्यता एमडी मेडिसिन या डीएम कार्डियोलॉजी रखी गयी है.

बिहार तकनीकी सेवा आयोग (संशोधन) अधिनियम 2022 के गजट प्रकाशन के बाद अब बिहार तकनीकी सेवा आयोग को राज्य में स्वास्थ्य विभाग के अधीन बिहार स्वास्थ्य सेवा संवर्ग एवं बिहार चिकित्सा शिक्षा सेवा संवर्ग के विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारियों के सभी पदों पर नियुक्ति के लिए चयन एवं अनुशंसा करने का दायित्व सौंप दिया गया है. इस संशोधन अधिनियम के पारित होने के बाद तकनीकी सेवा आयोग द्वारा पहली विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान (आइजीआइसी) में की जा रही है.

IGIMS में 24 स्पेशलिस्ट डाक्टरों की नियुक्ति

तकनीकी सेवा आयोग द्वारा इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान में 24 सहायक निदेशकों की नियुक्ति का विज्ञापन जारी किया गया है. इसमें सहायक निदेशक (मेडिसीन) के कुल 13 पदों , सहायक निदेशक (सर्जिकल) के नौ पदों और सहायक निदेशक (पीडियाट्रिक्स) के दो पदों, कुल 24 पदों का विज्ञापन जारी किया गया है.

ऑनलाइन होगा आवेदन 

चिकित्सकों से रिक्त पदों को भरने के लिए तीन फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन की मांग की गयी है. सहायक निदेशक मेडिसीन के लिए शैक्षणिक योग्यता एमडी मेडिसिन या डीएम कार्डियोलॉजी रखी गयी है. इसी प्रकार से सहायक निदेशक सर्जिकल के लिए योग्यता एमएस सर्जरी या एमसीएच, कार्डियोथोरासिक सर्जरी है जबकि सहायक निदेशक पीडियाट्रिक के लिए योग्यता एमडी पीडियाट्रिक, या डीएम नियोनेटोलॉजी या डीएम पीडियाट्रिक्स कार्डियोलॉजी रखा गया है.

Also Read: IGIMS के डॉक्टरों के लिए फरमान, फेसबुक और वॉट्सऐप पर न करें अपने काम का प्रचार, चिकित्सकों में आक्रोश
तीन जनवरी 2023 तक होगी कार्यानुभव की गणना 

विज्ञापन में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि डा (मेजर) मीता सहाय बनाम बिहार राज्य सरकार एवं अन्य में दिनांक 17 दिसंबर 2019 को पारित न्यायादेश के आलोक में बिहार राज्य के अंतर्गत सभी सरकारी व गैर सरकारी निजी चिकित्सा संस्थानों का कार्यानुभव मान्य होगा. अभ्यर्थियों को विभिन्न संस्थानों में नियमित या अनुबंध के आधार पर सुपर स्पेशयलिटी या स्नातकोत्तर डिग्रीधारी चिकित्सक द्वारा नियुक्त के बाद किये गये कार्य का अनुभव प्रमाण पत्र जो प्राचार्य, अधीक्षक या सिविल सर्जन व निदेशक द्वारा निर्गत होगा उसे आवेदन के विहित कॉलम में दर्ज कर दें. कार्यानुभव की गणना की तिथि तीन जनवरी 2023 तक ही की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें