मनेर. मनेर में बड़े पैमाने पर चोरी की बाइक खरीद-बिक्री करने की सूचना पर मनेर थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार व एसआइ विवेक यादव के नेतृत्व में टीम का गठन कर मंगलवार को अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान पुलिस ने चोरी की 24 बाइक बरामद की. वहीं गौरेया स्थान निवासी लाल साहेब राय व इस्लामगंज गांव के मोहम्मद इरशाद को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मनेर के चौरासी गांव के बधार में शेरपुर व रामबाद स्थित गैराज में काफी दिनों से चोरी की बाइक इकट्ठा कर खरीद बिक्री का कारोबार चल रहा था.
इस बात की सूचना गुप्त रूप से मिली. जिसके बाद टीम का गठन कर छापेमारी की गयी. छापेमारी में चोरी की बाइक की खरीद बिक्री करते हुए दो लोगों के मौके से गिरफ्तार किया गया है.कई लोग पुलिस को देखकर मौके से फरार हो गये. गैराज से करीब 24 चोरी की बाइक बरामद की गयी है. वहीं गिरफ्तार लोगों से बाइक चोर गिरोह के बारे में पूछताछ की जा रही है.
बख्तियारपुर में चोरी की पांच बाइक के साथ दो बदमाश गिरफ्तार
बख्तियारपुर. सालिमपुर पुलिस ने चोरी की पांच बाइक के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने पकड़े गये दोनों आरोपियों के पास एक आइफोन सहित तीन मोबाइल भी बरामद किया है. पुलिस को यह सूचना मिली की एक युवक चोरी की बाइक बिक्री के लिए चिरैया गांव आया है. सूचना पर एसडीपीओ -2 अभिषेक सिंह ने टीम गठित कर कार्रवाई का निर्देश दिया. टीम चिरैया गांव पहुंची. जहां बाइक की बिक्री कर रहे रुपस महाजी गांव निवासी धीरज कुमार को गिरफ्तार कर लिया. वहीं पुलिस ने उसके रुपस महाजी गांव में छापेमारी कर चोरी की पांच बाइक बरामद की. पुलिस ने पकड़े गये आरोपी की निशानदेही पर पटना में छापेमारी कर पूर्वी चम्पारण जिले के छोड़ादान थाना के कूदरकट गांव निवासी अनुराग कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये अरोपियों ने बताया कि बाइक चोरी करने के लिए एक गिरोह है. जो बाइक की चोरी कर दियारा क्षेत्रों में बेचा करता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है