रेल राज्यमंत्री आज करेंगे हाजीपुर-बछवारा विद्युतीकृत रेलखंड का लोकार्पण,सं

संवाददाता,पटनारेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा बुधवार की सुबह 9.45 बजे हाजीपुर जंकशन से हाजीपुर-बछवारा (वाया मुजफ्फरपुर)विद्युतीकृत रेलखंड का लोकार्पण करेंगे. इस अवसर पर पूर्व मध्य रेल के जीएम मधुरेश कुमार समेत कई गण्यमान्य उपस्थित रहेंगे. सीपीआरओ अरविंद कुमार रजक ने बताया कि हाजीपुर-बछवारा विद्युतीकृत रेलखंड वृहत्तर बाराबंकी-गोरखपुर- छपरा-बरौनी खंड के विद्युतीकरण परियोजना का भाग है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2014 6:02 PM

संवाददाता,पटनारेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा बुधवार की सुबह 9.45 बजे हाजीपुर जंकशन से हाजीपुर-बछवारा (वाया मुजफ्फरपुर)विद्युतीकृत रेलखंड का लोकार्पण करेंगे. इस अवसर पर पूर्व मध्य रेल के जीएम मधुरेश कुमार समेत कई गण्यमान्य उपस्थित रहेंगे. सीपीआरओ अरविंद कुमार रजक ने बताया कि हाजीपुर-बछवारा विद्युतीकृत रेलखंड वृहत्तर बाराबंकी-गोरखपुर- छपरा-बरौनी खंड के विद्युतीकरण परियोजना का भाग है. खंड के विद्युतीकरण होने से पूर्वी क्षेत्र से आने वाली गाडि़यां बरौनी में बिना इंजन बदले वाया मुजफ्फरपुर होते हुए भटनी तक पहुंच जायेगी. विद्युतीकृत रेलखंड पर गाडि़यों के परिचालन से यात्रियों को काफी सुविधा होगी.

Next Article

Exit mobile version