धर्मांतरण पर चुप्पी तोड़ें पीएम : नीतीश
पटना. पूर्व सीएम नीतीश कुमार ने मंगलवार को भाजपा पर धर्मांतरण और संघ के एजेंडे पर काम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिए. उन्होंने भाजपा के विकास के एजेंडे को हवा हवाई बताया. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भारत रत्न मिलने संबंधी प्रश्न के जवाब […]
पटना. पूर्व सीएम नीतीश कुमार ने मंगलवार को भाजपा पर धर्मांतरण और संघ के एजेंडे पर काम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिए. उन्होंने भाजपा के विकास के एजेंडे को हवा हवाई बताया. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भारत रत्न मिलने संबंधी प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि उन्हें तो यूपीए सरकार के कार्यकाल में ही भारतरत्न मिल जाना चाहिए था. उन्होंने कहा कि इसके लिए लोहिया व कर्पूरी ठाकुर सहित कई और नाम हैं. नीतीश ने कहा कि गंठबंधन सरकार चलाना अटल बिहारी वाजपेयी से सीखना चाहिए.