जनवरी में पांच दिन बैंकों में हड़ताल
पटना. जनवरी में बैंकों में पांच दिनों की हड़ताल होगी. हालांकि, इससे सात दिनों का काम बाधित होगा. यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के बैनर तले पहले सात जनवरी और इसके बाद 21 से 24 जनवरी तक बैंक हड़ताल होगी. 25 जनवरी को रविवार और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस होने के कारण बैंक बंद […]
पटना. जनवरी में बैंकों में पांच दिनों की हड़ताल होगी. हालांकि, इससे सात दिनों का काम बाधित होगा. यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के बैनर तले पहले सात जनवरी और इसके बाद 21 से 24 जनवरी तक बैंक हड़ताल होगी. 25 जनवरी को रविवार और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस होने के कारण बैंक बंद रहेंगे. बैंककर्मियों का कहना है कि सरकार जब तक हमारी मांगों को नहीं मानेगी, हमारी हड़ताल जारी रहेगी. हड़ताल पर रहने पर बैंक प्रबंधन हमारा वेतन काटता है. हड़ताल के पहले 30 दिसंबर को प्रदेश के हर केंद्र पर धरना कार्यक्रम होगा. पांच जनवरी को सभी बैंककर्मी काला बिल्ला लगा कर काम करेंगे. छह जनवरी को हड़ताल की पूर्व संध्या पर रैली निकाली जायेगी. बिहार प्रोविंसियल बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन के संगठन सचिव संजय तिवारी ने कहा कि सरकार सकारात्मक निर्णय नहीं ले रही है. इस कारण हमें हड़ताल करनी पड़ रही है.