मोदी को पतंग से खतरा, वाराणी में बैन
वाराणसीवाराणसी में चाइनीज मंझा लगी पतंग कातिल बन चुकी है. इससे कई लोगों की मौत हो चुकी है और कई घायल हो चुके हैं. इसलिए पीएम नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे के मद्देनजर यहां तीन दिनों तक इसके उड़ाने पर रोक लग गयी है. जिला प्रशासन की तरफ से मंगलवार को इसका आदेश जारी किया […]
वाराणसीवाराणसी में चाइनीज मंझा लगी पतंग कातिल बन चुकी है. इससे कई लोगों की मौत हो चुकी है और कई घायल हो चुके हैं. इसलिए पीएम नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे के मद्देनजर यहां तीन दिनों तक इसके उड़ाने पर रोक लग गयी है. जिला प्रशासन की तरफ से मंगलवार को इसका आदेश जारी किया गया. उन इलाकों में इसकी मुनादी भी करवायी गयी, जहां पतंग खूब उड़ायी जाती है. रोक के आदेश का पालन करने की जिम्मेदारी आरपीएफ के साथ पुलिस को सौंपी गयी है.। जिला प्रशासन ने यह निर्णय एसपीजी अधिकारियों के दिशा-निर्देश पर प्रधानमंत्री की सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक न होने पाए इसको देखते हुए लिया है।एक दिन के दौरे पर वाराणसी मोदी जिन जगहों पर जा रहे हैं, वहां पतंग खूब उड़ायी जाती है. गंगा घाट हो या डीरेका का मैदान रंग-बिरंग पतंगों से भरा रहता है. प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए बनारस पहुंचे एसपीजी अधिकारियों ने आकाश में उड़ती पतंगों के साथ चाइनीज मंझे के कारण काशी में कई लोगों के मौत की घटनाएं प्रकाश में आने के बाद इसपर रोक लगाने का प्रशासन को निर्देश दिया है।