लालू-नीतीश की बोलती बंद : नंदकिशोर
संवाददाता, पटनाविधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंद किशोर यादव ने कहा कि झारखंड अब विकास रथ पर सवार हो चुका है. अब बिहार की बारी है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा लगातार आगे बढ़ रही है. लालू प्रसाद और नीतीश कुमार दावा कर रहे थे कि झारखंड में भाजपा का […]
संवाददाता, पटनाविधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंद किशोर यादव ने कहा कि झारखंड अब विकास रथ पर सवार हो चुका है. अब बिहार की बारी है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा लगातार आगे बढ़ रही है. लालू प्रसाद और नीतीश कुमार दावा कर रहे थे कि झारखंड में भाजपा का सफाया हो जायेगा. लेकिन, वहां की जनता ने भाजपा को सरकार बनाने का जनादेश देकर सबकी बोलती बंद कर दी है. जम्मू-कश्मीर में भी भाजपा ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. राज्य की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बन कर भाजपा का उभरना भाजपा को राष्ट्रीय पार्टी बनाता है. उन्होंने कहा कि अब भाजपा का विजय रथ बिहार की ओर आनेवाला है. राजद के समर्थनवाली जीतन राम मांझी सरकार के कुशासन से त्रस्त बिहार के लोगों को भाजपा से बड़ी उम्मीद है. उन्होंने कहा कि जिस राज्य में दिनदहाड़े बीच सड़क पर थानेदार को गोलियों से भून दिया जाता हो और इन सबके बावजूद मुख्यमंत्री को बिहार की कानून-व्यवस्था बहस का मुद्दा तक नहीं लगता, वहां सरकार कैसे चल रही है, इसका अंदाजा ही लगाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि किसान बेहाल हैं, धान खरीद नहीं हो रही, बिचौलिये किसानों को लूट रहे हैं, खाद की ब्लैक मार्केटिंग हो रही है, सरकार को पता नहीं है.