सीएम से मिलीं नर्सें, मिला आश्वासन
पटना. आंदोलन पर चल रही ए ग्रेड नर्सों ने मंगलवार की देर रात सीएम आवास में मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा और सचिव आनंद किशोर भी उपस्थित रहे. ए ग्रेड नर्स एसोसिएशन की महासचिव प्रमिला कुमारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने उनकी मांग […]
पटना. आंदोलन पर चल रही ए ग्रेड नर्सों ने मंगलवार की देर रात सीएम आवास में मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा और सचिव आनंद किशोर भी उपस्थित रहे. ए ग्रेड नर्स एसोसिएशन की महासचिव प्रमिला कुमारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने उनकी मांग को दो दिनों में पूरा करने का आश्वासन दिया है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने प्रधान सचिव को निर्देश देते हुए कहा है कि नियमित करने में जो भी विसंगतियां आ रही हैं, उन्हें दूर कर इन लोगों को नियुक्ति पत्र दिया जाये.