किसानों को मिलेगा एनएआइएस फसल बीमा का लाभ,सं

संवाददाता,पटनारबी फसल के मौसम में किसानों के लिए राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना (एनएआइएस)शुरू की गयी है. समूचे राज्य में इसे लागू करने के लिए सरकार ने सहमति प्रदान कर दी है. बीमा के तहत हर वर्ग के किसान जुड़ सकते हैं. इसके तहत 95 फीसदी गेहूं की फसल का बीमा होता है. शेष में दलहन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2014 12:02 AM

संवाददाता,पटनारबी फसल के मौसम में किसानों के लिए राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना (एनएआइएस)शुरू की गयी है. समूचे राज्य में इसे लागू करने के लिए सरकार ने सहमति प्रदान कर दी है. बीमा के तहत हर वर्ग के किसान जुड़ सकते हैं. इसके तहत 95 फीसदी गेहूं की फसल का बीमा होता है. शेष में दलहन और तेलहन का बीमा होता है. राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना के तहत किसानों को मात्र डेढ़ प्रतिशत ही प्रीमियम देना पड़ता है. मध्यमवर्ती और सीमांत किसानों को 10 फीसदी सब्सिडी सरकार देती है. बड़े किसानों को अनुदान नहीं मिलता है. दलहन और तेलहन के मामले में दो प्रतिशत प्रीमियम देना पड़ता है. इसके अलावा अगर किसान फसल की क्षति का क्लेम करता है,तो बीमा कंपनी को फसल के सम एश्योर्ड या बीमित राशि का 10 प्रतिशत ही भुगतान करना होता है. शेष पैसे को राज्य और केन्द्र सरकार 50-50 फीसदी वहन करती है. किसी किसान के फसल बीमा प्राप्त करने के लिए क्लेम करने पर फसल की कटाई के हिसाब से बीमा के तहत क्षतिपूर्ति राशि दी जाती है. एनएआइएस में प्रीमियम रेट काफी कम होने से किसानों के लिए इसे अपनाना बेहद ही आसान होता है.

Next Article

Exit mobile version