फिल्म ”पीके” पर रोक लगाने की मांग की
ठाणे : एक दक्षिणपंथी समूह ने आमिर खान अभिनीत फिल्म ”पीके” पर बहुसंख्यक समुदाय की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाते हुए इस पर तत्काल रोक लगाए जाने की मांग की है. हिंदू जनजागृति समिति ने इस फिल्म पर तुरंत रोक लगाने की मांग की और कहा कि यह फिल्म समुदाय की धार्मिक भावना […]
ठाणे : एक दक्षिणपंथी समूह ने आमिर खान अभिनीत फिल्म ”पीके” पर बहुसंख्यक समुदाय की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाते हुए इस पर तत्काल रोक लगाए जाने की मांग की है. हिंदू जनजागृति समिति ने इस फिल्म पर तुरंत रोक लगाने की मांग की और कहा कि यह फिल्म समुदाय की धार्मिक भावना को चोट पहुंचाती है. समिति के महाराष्ट्र समन्वयक सुनील धनवत ने आज कहा कि उनके संगठन ने फिल्म और उसके निर्माताओं के खिलाफ नवी मुंबई, नागपुर और सांगली में पुलिस शिकायतें दर्ज करायी हैं. संगठन के एक सदस्य ने दावा किया कि राजकुमार हिरानी निर्देशित फिल्म में हिन्दुओं के कई रीति रिवाजों और परंपराओं की आलोचना की गयी है.