विधानमंडल : जबरन नहीं, नियम -कानून से चलती है सदन की कार्यवाही : श्रवण
पटना. संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि विधानमंडल में जबरन नहीं, नियम-कानून से कार्यवाही चलती है. नियम के तहत पूछे गये प्रश्न का ही जवाब मिलेगा. विपक्ष खुद किसी मामले पर बहस नहीं करना चाहता है. उसका पहले से ही ध्येय है कि सदन को बाधित करना है और कार्यवाही चलने नहीं देनी […]
पटना. संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि विधानमंडल में जबरन नहीं, नियम-कानून से कार्यवाही चलती है. नियम के तहत पूछे गये प्रश्न का ही जवाब मिलेगा. विपक्ष खुद किसी मामले पर बहस नहीं करना चाहता है. उसका पहले से ही ध्येय है कि सदन को बाधित करना है और कार्यवाही चलने नहीं देनी है. उन्होंने कहा कि जब संसदीय कार्य प्रणाली में किसी को विश्वास नहीं है, तो यह देश व राज्य के लिए यह चुनौती की बात है. विपक्ष पहले दिन से ही विधानसभा व विधान परिषद में सदन का कार्य बाधित कर रहा है.