जोड़ . भारत रत्न की घोषणा का डॉ मिश्र ने किया स्वागत

संवाददाता,पटनापूर्व मुख्यमंत्री डॉ जगन्नाथ मिश्र ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी एवं पंडित मदन मोहन मालवीय को भारत रत्न से विभूषित करने की घोषणा का स्वागत किया है. डॉ मिश्र ने कहा कि वाजपेयी ने भारत की राजनीति को नया आयाम प्रदान किया है. प्रधानमंत्री पद पर पहुंचने और राजनीति को नरमपंथी हिंदुत्व तक पहुंचाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2014 8:02 PM

संवाददाता,पटनापूर्व मुख्यमंत्री डॉ जगन्नाथ मिश्र ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी एवं पंडित मदन मोहन मालवीय को भारत रत्न से विभूषित करने की घोषणा का स्वागत किया है. डॉ मिश्र ने कहा कि वाजपेयी ने भारत की राजनीति को नया आयाम प्रदान किया है. प्रधानमंत्री पद पर पहुंचने और राजनीति को नरमपंथी हिंदुत्व तक पहुंचाने में उनकी भूमिका को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता. उनके कार्यकाल में कुछ ऐसे कार्य अवश्य हुए, जिन पर देश गर्व कर सकता है. डॉ मिश्र ने पंडित मदन मोहन मालवीय के बारे में कहा कि उन्होंने अपनी अद्वितीय प्रतिभा,विद्वता,दूरदर्शिता और अद्भुत कार्य-संस्कृति से भारतीय समाज पर ऐसी अनुपम छाप छोड़ी थी, जिसकी मिसाल मिलना कठिन है.

Next Article

Exit mobile version