हिटलर की तरह बयान दे रहे मोदी

पटना : केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री तारिक अनवर ने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी हिटलर की तरह बयान दे रहे हैं. गुजरात दंगे की जिम्मेवारी लेने की जगह यह कहना कि कुत्ते के पिल्ले भी कार के नीचे आते हैं, तो दु:ख होता है, यह उनकी मानसिक दशा को व्यक्त करता है. शनिवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2013 1:47 AM

पटना : केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री तारिक अनवर ने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी हिटलर की तरह बयान दे रहे हैं. गुजरात दंगे की जिम्मेवारी लेने की जगह यह कहना कि कुत्ते के पिल्ले भी कार के नीचे आते हैं, तो दु: होता है, यह उनकी मानसिक दशा को व्यक्त करता है.


शनिवार
को राकांपा के प्रदेश मुख्यालय में संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि यहां धर्मनिरपेक्षता के विरुद्ध होनेवाले किसी भी ध्रुवीकरण को जनता नकार देगी. एनडीए ध्वस्त हो चुका है. उसमें अब भाजपा अकाली दल ही बचे हैं, ऐसे में केंद्र की सत्ता में एनडीए का आना असंभव है.


* निर्देष
पर हो कार्रवाई

श्री अनवर ने कहा कि महाबोधि मंदिर विस्फोट की एनआइए द्वारा जांच की जा रही है. इस मामले में किसी निर्दोष व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई हो, इसका ध्यान रखा जाना चाहिए. हिंदूवादी आतंकवाद के भी कई उदाहरण सामने चुके हैं, ऐसे में जांच के दायरे में कट्टर हिंदू संगठनों को भी लाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा खाद्य सुरक्षा बिल लाया गया है. इससे गरीबों को भोजन की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. मौके पर प्रदेश राकांपा अध्यक्ष नागमणि प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता अनिल किशोर झा उपस्थित थे.


* एनडीए
हो चुका ध्वस्त, फिर सत्ता में आयेगा यूपीए : तारिक अनवर

Next Article

Exit mobile version