केंद्र के कार्य का परिणाम झारखंड व जम्मू में दिखा: उपेंद्र
संवाददाता,पटना.केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार के छह माह का विकास कार्य का फल झारखंड व जम्मू-कश्मीर में दिखा. यह पीएम नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता व उनके विकासात्मक कार्यों का परिणाम है. वह सात दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचे. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से छह […]
संवाददाता,पटना.केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार के छह माह का विकास कार्य का फल झारखंड व जम्मू-कश्मीर में दिखा. यह पीएम नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता व उनके विकासात्मक कार्यों का परिणाम है. वह सात दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचे. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से छह माह का हिसाब मांगने वाले को उनका जवाब महाराष्ट्र, हरियाणा, झारखंड व जम्मू-कश्मीर की जनता ने दे दिया. केंद्र सरकार कथनी नहीं करनी में विश्वास रखती है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अब कोई फैक्टर नहीं है. उनकी संकल्प यात्रा राजनीति रूप से अंतिम यात्रा होगी. जनता परिवार के मिलन को नौटंकी बताया. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व मदन मोहन मालवीय को भारत रत्न मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त की. प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष ललन पासवान के नेतृत्व में पार्टी नेताओं ने उनका स्वागत किया.इधर, रालोसपा के प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता प्रो. अभयानंद सुमन, मनोज लाल दास मनु, अनिल यादव सहित अन्य नेताओं ने मधुबनी गोली कांड रिपोर्ट को झूठ का पुलिंदा बताया. असम के कोकराझार व सोनितपुर जिले में उग्रवादियों द्वारा 43 निर्दोष आदिवासियों की हत्या पर रालोसपा कार्यालय में शोक सभा हुई. शोक सभा में प्रधान महासचिव शंभु कुशवाहा,नरेश महतो व मनोज लाल दास मनु समेत कई नेता उपस्थित थे.