बख्तियारपुर सं / पेज 7
गैस एजेंसी के मुंशी को जख्मी कर 1.80 लाख लूटे / फोटो बख्तियारपुर. भारत गैस एजेंसी के मुंशी सत्येंद्र सिंह के सिर पर पिस्तौल की बट से प्रहार कर अपराधी रुपयों से भरा बैग छिन कर भाग गये. घटना बुधवार की शाम चार बजे के करीब की है. इस संबंध में शारदा इंटरप्राइजेज के जख्मी […]
गैस एजेंसी के मुंशी को जख्मी कर 1.80 लाख लूटे / फोटो बख्तियारपुर. भारत गैस एजेंसी के मुंशी सत्येंद्र सिंह के सिर पर पिस्तौल की बट से प्रहार कर अपराधी रुपयों से भरा बैग छिन कर भाग गये. घटना बुधवार की शाम चार बजे के करीब की है. इस संबंध में शारदा इंटरप्राइजेज के जख्मी मुंशी सत्येंद्र सिंह ने बताया कि पुरानी रेलवे कॉलोनी के समीप स्थित एजेंसी के गोदाम में गैस डिलीवरी करने के दौरान पांच की संख्या में अपराधी पिस्तौल लिए घुस आये और रुपयों से भरा बैग छिनने की कोशिश की. मेरे द्वारा विरोध करने पर अपराधियों ने सिर पर पिस्तौल के बट से प्रहार कर रुपयों से भरा बैग झपट लिया. इसके बाद फायर करते हुए गोदाम से सटे दक्षिण स्थित अरहर के खेत में घुस कर भाग गये. घायल मुंशी को वहां मौजूद अन्य कर्मियों ने अस्पताल पहुंचाया. पीडि़त मुंशी ने करीब एक लाख 80 हजार रुपये छिनने को लेकर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.