10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक्सपायर हुए 70 लाख के केमिकल

* पीएमसीएच में दवा खरीद घोटाला पटना : पीएमसीएच में दवाओं के साथ ही बीमारियों की जांच के लिए मंगाये गये करीब 70 लाख के केमिकल (रिएजेंट) भी एक्सपायर हो गये हैं. ये केमिकल थायरॉयड समेत हार्मोन में गड़बड़ी के कारण होनेवाली बीमारियों, किडनी की खराबी, खून की कमी व कैंसर समेत अन्य बीमारियों की […]

* पीएमसीएच में दवा खरीद घोटाला

पटना : पीएमसीएच में दवाओं के साथ ही बीमारियों की जांच के लिए मंगाये गये करीब 70 लाख के केमिकल (रिएजेंट) भी एक्सपायर हो गये हैं. ये केमिकल थायरॉयड समेत हार्मोन में गड़बड़ी के कारण होनेवाली बीमारियों, किडनी की खराबी, खून की कमी कैंसर समेत अन्य बीमारियों की जांच के लिए खरीदे गये थे. तफतीश में पाया गया कि इनकी खरीद में अस्पताल प्रशासन ने कीमत का तो ध्यान रखा, पर उनकी उपयोगिता की नहीं.

पीएमसीएच में विभिन्न विभागों के लिए खरीदे गये केमिकलों की उपयोगिता नहीं होने की शिकायत मुख्य सचिव के पास भी पहुंच चुकी है. उनके निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव व्यास जी ने विभागीय टीम से इसकी जांच करायी. टीम में डॉ डीके रमण स्वास्थ्य विभाग के आंतरिक अंकेक्षक दयाशंकर झा शामिल थे.

शिकायतकर्ता ने अस्पताल में केमिकलों की हुई बरबादी का 51 लाख का ब्योरा सौंपा था. जब जांच शुरू हुई, तो टीम यह देख कर हैरानी हो गयी कि केमिकलों की बरबादी उससे कहीं अधिक हुई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि मई, 2013 तक करीब 65 लाख के केमिकल एक्सपायर हो चुके थे. यदि इसमें जूनजुलाई को भी शामिल कर लिया जाये, तो एक्सपायर्ड केमिकलों की कीमत करीब 70 लाख रुपये पहुंच जायेगी.


* बिना
टेंडर खरीदे महंगे केमिकल

जांच टीम ने पाया कि अस्पताल प्रशासन ने बिना टेंडर कई महंगे केमिकलों की खरीद लिये. साथ ही इनकी खरीद में नियमों का भी पालन नहीं किया गया. वैसे केमिकलों की भी खरीद की गयी, जिनका एक्सपायरी डेट कम अवधि का था. रिपोर्ट में कहा गया है कि इस तरह की खरीद खास व्यक्ति को लाभ पहुंचाने के लिए किया गया था. अब यह रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को सौंप दी गयी है. इसके आधार पर विभाग आगे की कार्रवाई का निर्णय लेगा.


* एक्सपायर्ड
केमिकल के कुछ नामूने

वायरल जांच के लिए : सीएमवी आइजीजी इलेक्सिस किट, आइजीजी इलेक्सिस किट, एएफपी कालसेट इलेक्सिस किट


थायरायड के लिए : सीए 125 काल सेट इलेक्सिस किट, फेरिटिन काल सेट जेन2 इलेक्सिस किट, एफटी 3 11 कॉल सेट इलेक्सिस किट, फ्री पीएसए काल सेट इलेक्सिस किट, एफटी4 11 काल सेट इलेक्सिस किट, आइजीइ कॉल सेट इलेक्सिस किट, एलएच कॉल इलेक्सिस किट


हार्मोन जांच के लिए : प्रोलैक्टिन काल सेट इलेक्सिस किट

प्रोस्टेट जांच के लिए : पीएसए कॉल सेट इलेक्सिस किट.

कैंसर जांच के लिए : प्रेसीकंट्रोल बोन मार्कर इलेक्सिस, प्रेसीकंट्रोल ट्यूमर मार्कर इलेक्सिस


किडनी की खराबी की जांच के लिए : एल्बूमिन बीसीजी 300 टेस्ट, बिलडी कोबैस्क इंटीग्रा 250 टेस्ट, एचबीएएलसीकोबैस्क 150 टेस्ट, टीजी कोबैस्क इंटीग्रा 200 टेस्ट, यूरिक एसिड कोबैस्क 400 टेस्ट


बेहोशी के लिए : एस2 फ्लुइड पैक, माइक्रो इलेक्ट्रोड सीएल


* बिना
उपयोगिता एक्सपायरी डेट का ध्यान रखे खरीद लिये लाखों के केमिकल

* स्वास्थ्य विभाग की जांच टीम ने किया खुलासा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें