profilePicture

लाफार्ज ने लांच किया ड्यूरागार्ड एमएफ सीमेंट,विज्ञापन

पटना. लाफार्ज इंडिया ने ड्यूरागार्ड एमएफ ( माइक्रो फाइबर) सीमेंट पेश किया है. कंपनी का मानना है कि ड्यरागार्ड एमएफ उद्योग में अपनी तरह का यह पहला सीमेंट है. कंपनी के एसवीपी (सेल्स) संदीप घोष ने कहा कि यह उत्पाद इस समय पटना, गया, रजौली, वैशाली और आरा में उपलब्ध है. जल्द ही इसे अन्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2014 10:02 PM

पटना. लाफार्ज इंडिया ने ड्यूरागार्ड एमएफ ( माइक्रो फाइबर) सीमेंट पेश किया है. कंपनी का मानना है कि ड्यरागार्ड एमएफ उद्योग में अपनी तरह का यह पहला सीमेंट है. कंपनी के एसवीपी (सेल्स) संदीप घोष ने कहा कि यह उत्पाद इस समय पटना, गया, रजौली, वैशाली और आरा में उपलब्ध है. जल्द ही इसे अन्य बाजारों में लाया जायेगा. यह 50 किलोग्राम के लेमिनेटेड बैग में उपलब्ध है. यह एक सुपीरियर मिलावट व नमी से सुरक्षित विशेष पैकिंग के साथ उपलब्ध है. इस नयी पैकिंग में सीमेंट की प्रीमियम गुणवत्ता व उत्पाद की ताजगी भी बनी रहती है.

Next Article

Exit mobile version