मौसम: घटेगा अधिकतम तापमान, बढे़गी ठंड
– सुबह में छाया रहेगा घना कोहरा – न्यूनतम तापमान में दो डिग्री की कमी, ठंड लगेगी ज्यादा संवाददाता, पटना गुरुवार से पटना में ठंड और बढ़ेगी. मौसम विभाग के मुताबिक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में अंतर घट गया है. इस कारण ठंड और ज्यादा महसूस होगी. गुरुवार को जिले में अधिकतम तापमान जहां 15 […]
– सुबह में छाया रहेगा घना कोहरा – न्यूनतम तापमान में दो डिग्री की कमी, ठंड लगेगी ज्यादा संवाददाता, पटना गुरुवार से पटना में ठंड और बढ़ेगी. मौसम विभाग के मुताबिक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में अंतर घट गया है. इस कारण ठंड और ज्यादा महसूस होगी. गुरुवार को जिले में अधिकतम तापमान जहां 15 डिग्री सेल्सियस रहेगा वहीं न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के आसपास. इस तरह अंतर घट कर पांच डिग्री हो गया है जो मंगलवार को 8.5 डिग्री और बुधवार को लगभग 6 डिग्री था. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक ए के सेन ने बताया कि हवा में नमी ज्यादा है और कोहरे के कारण सूर्य की रोशनी भी नहीं आ रही है. इसी कारण कनकनी ज्यादा महसूस होगी. इधर बुधवार को भी राजधानी शीतलहरी के साथ कोहरे की चादर में सिमटी रही. मौसम विभाग की मानें तो अगले सात दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहने वाला है. बुधवार को अधिकतम तापमान 13.1 डिग्री और न्यूनतम 8.9 डिग्री रिकार्ड किया गया. ठंड ज्यादा होने क कारण सार्वजनिक जगहों सहित घरों पर लोग ठंड से बचने के लिए अलाव तापते नजर आये. गया में तापमान सबसे कम : राज्य में गया में न्यूनतम तापमान सबसे कम रिकार्ड किया गया. गया का न्यूनतम तापमान पांच डिग्री रिकार्ड किया गया है. हालांकि राहत भरी बात यह रही कि अधिकतम तापमान थोड़ा ज्यादा यानी 17.5 डिग्री रहा. इस कारण वहां दिन थोड़ा राहत देता नजर आया. हां सुबह और शाम में वहां कनकनी काफी ज्यादा है. लेकिन पूर्णिया और भागलपुर में भी अधिकतम और न्यूनतम तापमान में काफी कम अंतर होने से लोगों को ज्यादा ठंड लग रही है.