प्रकाशोत्सव पर प्रसारण
पटना. डीडी बिहार तख्तश्री हरमंदिरजी पटना साहिब में आयोजित होनेवाले प्रकाशोत्सव के सभी आयोजनों का विस्तृत प्रसारण करेगा. 26 दिसंबर के कवि दरबार की पूर्ण रिकार्डिंग कर डीडी बिहार व डीडी पंजाबी चैनलों पर प्रसारित किया जायेगा. 28 दिसंबर के मुख्य समारोह का सीधा प्रसारण दूरदर्शन के राष्ट्रीय प्रसारण में सुबह नौ से 11 बजे […]
पटना. डीडी बिहार तख्तश्री हरमंदिरजी पटना साहिब में आयोजित होनेवाले प्रकाशोत्सव के सभी आयोजनों का विस्तृत प्रसारण करेगा. 26 दिसंबर के कवि दरबार की पूर्ण रिकार्डिंग कर डीडी बिहार व डीडी पंजाबी चैनलों पर प्रसारित किया जायेगा. 28 दिसंबर के मुख्य समारोह का सीधा प्रसारण दूरदर्शन के राष्ट्रीय प्रसारण में सुबह नौ से 11 बजे तक किया जायेगा. डीडी बिहार, डीडी पंजाबी, डीडी इंडिया और डीडी भारती पर प्रात: नौ से दिन के साढ़े 12 बजे तक मुख्य समारोह का सीधा प्रसारण किया जायेगा.