प्रधान सचिव ने की स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा
संवाददाता,पटना स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने बुधवार को पीपीपी मोड में चलने वाली स्वास्थ्य सेवा एवं गवर्नमेंट ऑफ ब्रिटेन के सहयोग से चलने वाली स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा की. पीपीपी मोड में चलने वाली स्वास्थ्य सेवा में एंबुलेंस चालकों का भुगतान, बंद लैब, रेडियोलॉजी जांच एवं अन्य सुविधाओं की समीक्षा हुई. कई […]
संवाददाता,पटना स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने बुधवार को पीपीपी मोड में चलने वाली स्वास्थ्य सेवा एवं गवर्नमेंट ऑफ ब्रिटेन के सहयोग से चलने वाली स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा की. पीपीपी मोड में चलने वाली स्वास्थ्य सेवा में एंबुलेंस चालकों का भुगतान, बंद लैब, रेडियोलॉजी जांच एवं अन्य सुविधाओं की समीक्षा हुई. कई जगहों पर पैथोलॉजी लैब बंद पाये गये. जिन जिलों में पीपीपी मोड में चलने वाली योजनाओं में अधिक परेशानी थी,वहां के संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए स्वास्थ्य सुविधा बहाल करने का निर्देश दिया गया. दूसरी ओर बिहार में गवर्नमेंट ऑफ ब्रिटेन डीएफआइडी के सहयोग से चल रही स्वास्थ्य योजना की समीक्षा उनके प्रतिनिधि के समक्ष की गयी. उन योजनाओं की समीक्षा हुई, जिसमें डीएफआइडी राशि प्रदान करती हैं.