नगर निगम कर्मियों का प्रदर्शन
पटना . मांगों को लेकर पटना नगर निगम स्टाफ यूनियन (इंटक) के नेतृत्व में निगम के मजदूरों ने सरकार के विरोध में रैली निकाली. आर ब्लॉक गेट बंद होने के कारण कर्मचारी वहीं धरने पर बैठ गये. यूनियन के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सिंह ने कहा कि बिना मांगों की पूर्ति हुए इस बार निगम कर्मियों का […]
पटना . मांगों को लेकर पटना नगर निगम स्टाफ यूनियन (इंटक) के नेतृत्व में निगम के मजदूरों ने सरकार के विरोध में रैली निकाली. आर ब्लॉक गेट बंद होने के कारण कर्मचारी वहीं धरने पर बैठ गये. यूनियन के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सिंह ने कहा कि बिना मांगों की पूर्ति हुए इस बार निगम कर्मियों का आंदोलन नहीं रुकेगा. उन्होंने सीएम से अविलंब हस्तक्षेप की मांग करते हुए कहा कि नगर निगम को भंग करना एक अलोकतांत्रिक कदम होगा और इसका कुप्रभाव निगम कर्मियों के साथ-साथ राजधानी वासियों को झेलना पड़ेगा. कुछ लोग स्वार्थ की पूर्ति के लिए निगम को निजीकरण के रास्ते पर ले जाना चाहते हैं. आंदोलन के अगले चरण में 30 दिसंबर को फिर से निगम मुख्यालय पर प्रदर्शन होगा.