12 वीं तक के स्कूल आज से बंद
-डीएम ने जारी किया आदेश संवाददाता, पटना डीएम अभय कुमार सिंह ने बढ़ती ठंड के मद्देनजर के गुरुवार से जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 31 दिसंबर तक बंद करने का आदेश दिया है. डीएम ने बुधवार को सीआरपीसी की धारा 144, वर्ष 1973 के तहत यह आदेश दिया. इसके पहले 22 दिसंबर […]
-डीएम ने जारी किया आदेश संवाददाता, पटना डीएम अभय कुमार सिंह ने बढ़ती ठंड के मद्देनजर के गुरुवार से जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 31 दिसंबर तक बंद करने का आदेश दिया है. डीएम ने बुधवार को सीआरपीसी की धारा 144, वर्ष 1973 के तहत यह आदेश दिया. इसके पहले 22 दिसंबर को सिर्फ पांचवीं क्लास तक की पढ़ाई बंद करने का आदेश दिया गया था. लेकिन, तापमान में लगातार गिरावट को देखते हुए 12 वीं तक के स्कूल को भी बंद करने का आदेश दिया गया.इसके तहत स्कूलों में 31 दिसंबर तक सभी शैक्षणिक गतिविधियों पर रोक लगायी गयी है. डीएम अभय कुमार सिंह ने बुधवार को जारी आदेश में कहा है कि शीतलहर के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है. इस कारण जिले के सभी स्कूल को 31 दिसंबर तक बंद किया जाता है.