मनरेगा के तहत बनेगा रेलवे का एप्रोच पथ,सं

— ग्रामीण विकास विभाग व रेलवे मिल कर करेंगे कामसंवाददाता,पटना मनरेगा के तहत अब रेलवे का एप्रोच पथ भी बनेगा. साथ ही लेवल क्रॉसिंग के लिए सड़कों का निर्माण और रखरखाव भी होगा. जहां रेलवे की पर्याप्त जमीन है वहां अंतिम छोर पर पौधा लगाये जायेंगे. केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय की सहमति के बाद ग्रामीण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2014 7:04 PM

— ग्रामीण विकास विभाग व रेलवे मिल कर करेंगे कामसंवाददाता,पटना मनरेगा के तहत अब रेलवे का एप्रोच पथ भी बनेगा. साथ ही लेवल क्रॉसिंग के लिए सड़कों का निर्माण और रखरखाव भी होगा. जहां रेलवे की पर्याप्त जमीन है वहां अंतिम छोर पर पौधा लगाये जायेंगे. केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय की सहमति के बाद ग्रामीण विकास विभाग ने सभी जिलों को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिया है. लेवल क्रॉसिंग व रेलवे स्टेशन तक पहुंच पथ का काम ग्राम पंचायत करेगी,जबकि अन्य काम को सरकार के संबंधित विभाग करेंगे. काम में लगने वाले मेटेरियल का भुगतान रेलवे करेगा जबकि मजदूरी का भुगतान मनरेगा करेगा. ग्रामीण विकास विभाग के निर्देश में कहा गया है कि तकनीकी डिजाइन व नक्शा तैयार करने तथा गुणवत्ता सुनिश्चित करने में रेलवे के पदाधिकारी जिला प्रशासन की मदद करेंगे. ग्रामीण विकास मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा है कि रेलवे क्रॉसिंग व कई रेलवे-स्टेशन, हॉल्ट ग्रामीण क्षेत्रों में है. उन स्थानों पर आम-जन व यात्रियों की सुविधा के लिए यह महत्वपूर्ण कदम है.

Next Article

Exit mobile version