बच्च्यिों ने मनाया क्रिसमस डे
संवाददाता, पटनाप्रयास भारती ट्रस्ट द्वारा संचालित प्रयास पुनर्वास केंद्र में रह रही अनाथ व ट्रैफिकिंग की शिकार बच्च्यिों के बीच यूथ वोलेनटियर्स की ओर से रंगा-रंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें रह रही अनाथ व बच्चियों ने फिल्मी गीतों पर नृत्य कर सबका मन मोह लिया.किसी ने चंदा मामा गीत पर नृत्य किया, तो […]
संवाददाता, पटनाप्रयास भारती ट्रस्ट द्वारा संचालित प्रयास पुनर्वास केंद्र में रह रही अनाथ व ट्रैफिकिंग की शिकार बच्च्यिों के बीच यूथ वोलेनटियर्स की ओर से रंगा-रंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें रह रही अनाथ व बच्चियों ने फिल्मी गीतों पर नृत्य कर सबका मन मोह लिया.किसी ने चंदा मामा गीत पर नृत्य किया, तो किसी ने जिंगल वेल जिंगल वेल पर नृत्य कर सबों को झुमाया. छोटी लड़कियों ने सांता क्लॉज का ड्रेस पहनकर लोगों को चॉकलेट और गिफ्ट बांटे. वहीं बच्चों ने केक मिठाई खाकर एक दूसरे को क्रि समस की बधाई दी. केंद्र की संचालिका सुमन लाल ने सभी बच्चों के बीच पेंसिल व किताबें बांटी. साथ ही सभी बच्चों को एक साथ शांति प्रिय माहौल बनाने का संदेश दिया. मौके पर यमक तिवारी, फरहान अहमद व सीमा समेत संस्था के कई कर्मचारी उपस्थित रहें.