शोरूम के अलावा सप्लाइ एरिया में लगाना है शिविर पटना समेत पूरे प्रदेश में नया निर्देश होगा लागू संवाददाता, पटना डीबीटीएल के काम में तेजी लाने के लिए इंडेन ने नया निर्देश जारी किया है. अब हर गैस एजेंसी को अपने शोरूम के अलावा सप्लाइ वाले एरिया में शिविर लगाने को कहा गया है. गैस उपभोक्ता इस शिविर में आकर डीबीटीएल का फॉर्म जमा कर सकेंगे. नया निर्देश पटना समेत पूरे प्रदेश के लिए लागू होगा. शिविर हर शनिवार व रविवार को सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक लगाना है. यह निर्देश एजेंसियों को भेज दिया गया है. शिविर के पूर्व हर गैस एजेंसी लाउडस्पीकर के माध्यम से अपने सप्लाइ एरिया में प्रचारित करेंगे कि शनिवार व रविवार को इस जगह पर शिविर लगाया जायेगा, आप आकर फॉर्म जमा कर सकते हैं. क्षमता के अनुसार लगाएं कैंपइतना ही नहीं, हर एजेंसी को ग्राहकों की क्षमता के अनुसार कैंप लगाने के निर्देश दिये गये हैं. 20000 से अधिक ग्राहकों वाली एजेंसियों को चार शिविर, 10000 से 20000 ग्राहकों वाली एजेंसियों को तीन शिविर और 10000 से नीचे ग्राहकों वाली एजेंसियों को दो शिविर अनिवार्य रूप से लगाना है. इनमें से एक शिविर शोरूम और अन्य अपने सप्लाइ वाले एरिया में लगाना है. पूर्व में तीन-चार एजेंसियों को मिला कर शिविर का आयोजन किया जा रहा था, अब इसमें बदलाव लाया गया है. पटना जिले में 51 एजेंसियों को 118 जगहों पर शिविर लगाना है. इंडेन के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अरुण प्रसाद ने बताया कि पटना समेत पूरे प्रदेश की हर गैस एजेंसी को अलग से शिविर लगाने का निर्देश दिया गया है, ताकि ग्राहकों का काम समय पर हो सके.
सब्सिडी फॉर्म के लिए सभी गैस एजेंसियां लगायेंगी कैंप
शोरूम के अलावा सप्लाइ एरिया में लगाना है शिविर पटना समेत पूरे प्रदेश में नया निर्देश होगा लागू संवाददाता, पटना डीबीटीएल के काम में तेजी लाने के लिए इंडेन ने नया निर्देश जारी किया है. अब हर गैस एजेंसी को अपने शोरूम के अलावा सप्लाइ वाले एरिया में शिविर लगाने को कहा गया है. गैस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement