संत लुसिया कांवेंट में लगी विज्ञान प्रदर्शनी
पटना संत लुसिया कांवेंट में क्रिसमस डे के अवसर पर विज्ञान प्रदर्शनी लगायी गयी. इसमें बच्चों ने नरेंद्र मोदी के सपनों का स्मार्ट सिटी का मॉडल, हाइड्रोइलेक्ट्री सिटी पावर प्लांट, ज्वालामुखी उपकरण के साथ कई प्रदर्शनी का प्रदर्शित किया. इसमें निलेश. प्रीति, काजल, तनुजा, वेद प्रकाश, राजकुमार, अभिजीत, अभिषेक, अमित के साथ अनेक बच्चों ने […]
पटना संत लुसिया कांवेंट में क्रिसमस डे के अवसर पर विज्ञान प्रदर्शनी लगायी गयी. इसमें बच्चों ने नरेंद्र मोदी के सपनों का स्मार्ट सिटी का मॉडल, हाइड्रोइलेक्ट्री सिटी पावर प्लांट, ज्वालामुखी उपकरण के साथ कई प्रदर्शनी का प्रदर्शित किया. इसमें निलेश. प्रीति, काजल, तनुजा, वेद प्रकाश, राजकुमार, अभिजीत, अभिषेक, अमित के साथ अनेक बच्चों ने अपनी प्रदर्शनी को प्रदर्शित किया. इसमें फर्स्ट पुरस्कार स्मार्ट सिटी मॉडल बनाने वाली टीम को मिला. अन्य स्टूडेंट्स को प्रमाण-पत्र दिया गया. मौके पर स्कूल के संस्थापक संजय कुमार भट्ट के अलावा स्कूल के अनेक लोग मौजूद थे.