छात्रों की गिरफ्तारी के खिलाफ आइसा ने निकाला मार्च-सं

– रेडियो स्टेशन से डाकबंगला तक प्रतिवाद मार्च – छात्रों को अविलंब रिहा करने, छात्र नेताओं पर से फर्जी मुकदमे उठाने और छात्र-आंदोलनों पर पुलिसिया दमन बंद करने की मांगसंवाददाता, पटना पटना विवि के छात्र नेता और आइसा के राज्य सह सचिव मोख्तार सहित तीन अन्य छात्रों की गिरफ्तारी के खिलाफ आइसा ने गुरुवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2014 9:04 PM

– रेडियो स्टेशन से डाकबंगला तक प्रतिवाद मार्च – छात्रों को अविलंब रिहा करने, छात्र नेताओं पर से फर्जी मुकदमे उठाने और छात्र-आंदोलनों पर पुलिसिया दमन बंद करने की मांगसंवाददाता, पटना पटना विवि के छात्र नेता और आइसा के राज्य सह सचिव मोख्तार सहित तीन अन्य छात्रों की गिरफ्तारी के खिलाफ आइसा ने गुरुवार को प्रतिवाद मार्च निकाला. मार्च रेडियो स्टेशन से डाकबंगला चौराहे तक निकला. मार्च मंे बड़ी संख्या में मौजूद छात्र आक्रोशपूर्ण नारे लगाते हुए अपनी मांगों को रख रहे थे. डाकबंगला चौराहे पर यह मार्च सभा में बदल गया. आइसा के राज्य उपाध्यक्ष नीतू व तारिक अनवर ने कहा कि छात्र आंदोलन पर पटना विवि में पुलिस ने बर्बर लाठीचार्ज किया. मीडिया के पास उपलब्ध वीडियो फुटेज में यह बात स्पष्ट है कि मोख्तार घटनास्थल पर पुलिस के अधिकारियों को ही बचा रहे थे और छात्रों को रोक रहे थे. इसके बावजूद पुलिस ने जिस तरीके से उन्हें पीएमसीएच से गिरफ्तार किया, वह निंदनीय है. प्रतिवाद मार्च में आइसा के संतोष आर्या, धीरज, नवनीत, प्राची राज, शमी, आकाश कश्यप समेत दर्जनों छात्र शामिल थे. छात्र राकांपा के प्रदेश अध्यक्ष तनवीर अहमद ने कहा कि बुधवार का दिन काला अध्याय है. यूनिवर्सिटी पर मुकदमा चलना चाहिए. छात्र अब किसके पास अपनी गुहार लगायेंगे.

Next Article

Exit mobile version