कॉलेज में हो मूलभूत सुविधा

लाइफ रिपोर्टर@पटना पटना कॉलेज में मूलभूत सुविधाओं को लेकर स्टूडेंट्स काफी आक्रोशित है. स्टूडेंट्स कॉलेज में पढ़ाई के साथ-साथ लैब, लाइब्रेरी को सही करने की मांग कॉलेज प्रशासन से कर रहे है. इसके साथ स्टूडेंट्स हॉस्टल आवंटन की भी मांग कर रहे है. व्यवस्था को जल्द से लागू करने को लेकर स्टूडेंट्स आंदोलन के मूड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2014 9:04 PM

लाइफ रिपोर्टर@पटना पटना कॉलेज में मूलभूत सुविधाओं को लेकर स्टूडेंट्स काफी आक्रोशित है. स्टूडेंट्स कॉलेज में पढ़ाई के साथ-साथ लैब, लाइब्रेरी को सही करने की मांग कॉलेज प्रशासन से कर रहे है. इसके साथ स्टूडेंट्स हॉस्टल आवंटन की भी मांग कर रहे है. व्यवस्था को जल्द से लागू करने को लेकर स्टूडेंट्स आंदोलन के मूड में है. बुधवार को स्टूडेंट्स ने इस संबंध में एक दिवसीय धरना भी दिया था और कॉलेज व यूनिवर्सिटी प्रशासन को बेहतर माहौल बनाने को कहा है. स्टूडेंट्स ने कहा है कि अगर माहौल बेहतर नहीं होगा तो नये साल में कॉलेज खुलने के साथ ही उग्र आंदोलन भी होगा. सुविधाओं की मांग इस प्रकार हैकॉलेज में स्टूडेंट्स ने हॉस्टल आवंटन की मांग सबसे पहली की है. स्टूडेंट्स ने कहा है कि यूनिवर्सिटी सबसे पहले हॉस्टल की मरम्मत कराये. इसके साथ कैंपस व हॉस्टल में शुद्ध पेजयल की व्यवस्था की जाये. वहीं स्टूडेंट्स ने कहा कि लाइब्रेरी को अभी अपडेट करना बहुत जरूरी है. प्राचार्य प्रो नवल किशोर चौधरी ने कहा कि स्टूडेंट्स की सभी मांग सही है. इसमें यूनिवर्सिटी को साथ देना होगा. स्टूडेंट्स की समस्याओं को समाधान करने का हल चल रहा है. समाधान पर धीरे-धीरे काम हो रहा है. छात्रों ने कहा कुलपति छात्र-कर्मचारियों का शोषण एवं प्रताडि़त करना बंद करें. छात्र विराधी अलोकतांत्रिक फैसला वापस लें. मृत कर्मचारी के परिजन को समुचित मुआवजा प्रदान करे. गौतम आनंद ने कॉलेज में मूलभूत सुविधा को लेकर आंदोलन खड़ा किया है. इसमें राहुल, रंजीत, अभिषेक, अनिल, विकास, हर्षा इंद्रजीत, राजा, आजाद चांद, आजाद, सिकंदर, अमरदीप, नीतीश, अजय, अनुभव उत्कर्ष, रवि के अलावा अनेक छात्र शामिल है.

Next Article

Exit mobile version