मसौढ़ी की खबर…सं / पेज 7
करेंट लगने से बिजली मिस्त्री की मौतमसौढ़ी . विद्युत अवर प्रमंडल मसौढ़ी में निजी एजेंसी का बिजली मिस्त्री स्थानीय संगत पर निवासी रमेश प्रसाद गुप्ता बुधवार की शाम संगत पर स्थित बिजली के पोल पर किसी व्यक्ति का लाइन ठीक करने के दौरान अचानक सीढ़ी से नीचे गिर पड़ा . बाद में उसे जख्मी स्थिति […]
करेंट लगने से बिजली मिस्त्री की मौतमसौढ़ी . विद्युत अवर प्रमंडल मसौढ़ी में निजी एजेंसी का बिजली मिस्त्री स्थानीय संगत पर निवासी रमेश प्रसाद गुप्ता बुधवार की शाम संगत पर स्थित बिजली के पोल पर किसी व्यक्ति का लाइन ठीक करने के दौरान अचानक सीढ़ी से नीचे गिर पड़ा . बाद में उसे जख्मी स्थिति में पीएमसीएच में भरती कराया गया जहां इलाज के दौरान गुरुवार की अहले सुबह उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. इधर, विद्युत कनीय अभियंता विनय कुमार सिंह ने बताया कि वह बीते 23 दिसंबर से 25 दिसंबर तक अवकाश पर था. मुहल्ले के किसी लोगों के कहने पर बिना बिजली ऑफिस से शट डाउन कराये मरम्मत का कार्य कर रहा था. इसी दौरान यह घटना घटी.