profilePicture

मुख्यमंत्री पर लिखी पुस्तक पर परिचर्चा,सं

संवाददाता,पटना मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के संघर्ष जीवन पर लिखी पुस्तक ‘टूटी स्लेट आधी पेंसिल से मुख्यमंत्री की कुरसी तक : जीतन राम मांझी’ पर परिचर्चा का आयोजन आवासी उर्दू निफाज कमेटी ने उर्दू भवन में किया. मुख्यमंत्री के सुरक्षा सलाहकार अमरीक सिंह निम्ब्रान ने कहा कि मैं भी मुख्यमंत्री के समाज से ही आता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2014 10:04 PM

संवाददाता,पटना मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के संघर्ष जीवन पर लिखी पुस्तक ‘टूटी स्लेट आधी पेंसिल से मुख्यमंत्री की कुरसी तक : जीतन राम मांझी’ पर परिचर्चा का आयोजन आवासी उर्दू निफाज कमेटी ने उर्दू भवन में किया. मुख्यमंत्री के सुरक्षा सलाहकार अमरीक सिंह निम्ब्रान ने कहा कि मैं भी मुख्यमंत्री के समाज से ही आता हूं. उनकी जीवन पर एक अच्छी पुस्तक है. इसमें काफी सच्चाई लिखी गयी है. पुस्तक को पाठ्यक्रम में शामिल करना चाहिए. इससे जो मायूस हैं, उन्हें ऊर्जा मिलेगी और मुख्यधारा से जुड़ने में मदद मिलेगी. शिक्षाविद नकी अहमद ने कहा कि पुस्तक काफी शोध पर आधारित है और कम समय में लिखी गई है,जो सराहनीय है. इसमें महादलित समुदाय की पीड़ा को गहराई से दर्शाया गया है. प्रदेश जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष मोनाजिर सोहेल, वरिष्ठ पत्रकार अहमद जावेद व शिक्षाविद नकी अहमद परिचर्चा में शामिल हुए. पुस्तक को वरिष्ठ पत्रकार व लेखक अशरफ अस्थानवी ने लिखा है.

Next Article

Exit mobile version