नगर विकास विभाग की समीक्षात्मक बैठक 16-18 को
संवाददाता,पटना नगर विकास व आवास विभाग की समीक्षात्मक बैठक 16-18 जनवरी को होगी. इसके लिए जिलों को तीन भागों में बांटा गया है. बैठक में संबधित जिलों के नगर आयुक्त, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत, संबंधित नगर प्रबंधक, जिला के डूडा अभियंता मौजूद रहेंगे. बैठक विभाग के सचिव की अध्यक्षता में होगी. इस संबंध में दिसंबर […]
संवाददाता,पटना नगर विकास व आवास विभाग की समीक्षात्मक बैठक 16-18 जनवरी को होगी. इसके लिए जिलों को तीन भागों में बांटा गया है. बैठक में संबधित जिलों के नगर आयुक्त, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत, संबंधित नगर प्रबंधक, जिला के डूडा अभियंता मौजूद रहेंगे. बैठक विभाग के सचिव की अध्यक्षता में होगी. इस संबंध में दिसंबर महीने का प्रतिवेदन जिलों को पांच जनवरी 2015 तक एमआइएस को देना होगा.16 जनवरी को औरंगाबाद,भोजपुर,बक्सर,अरवल,जहानाबाद,नवादा,गया,नालंदा,कैमूर,रोहतास, पटना व शेखपुरा, 17 जनवरी को दरभंगा,गोपालगंज,पूर्वी चंपारण,पश्चिमी चंपारण, सीवान,सारण,शिवहर,मुजफ्फरपुर,सीतामढ़ी, वैशाली,समस्तीपुर व लखीसराय की बैठक होगी. वहीं,18 जनवरी को अररिया,बांका,भागलपुर,बेगूसराय,जमुई, किशनगंज, खगडि़या,मधुबनी, मुंगेर, कटिहार, सहरसा, सुपौल, मधेपुरा व पूर्णिया जिलों की बैठक होगी.