नर्स बहाली में उम्र सीमा में छूट का संकल्प जारी
संवाददाता,पटनासरकार ने नर्स बहाली में उम्र सीमा में छूट देने को लेकर संकल्प जारी कर दिया है. राज्य कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से ए ग्रेड नर्स की बहाली की जायेगी. वर्तमान में नर्स के करीब 2941 पद खाली हैं और इन पदों पर बहाली होनी है. इसके पूर्व बहाली 1999 में हुई थी. इसलिए […]
संवाददाता,पटनासरकार ने नर्स बहाली में उम्र सीमा में छूट देने को लेकर संकल्प जारी कर दिया है. राज्य कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से ए ग्रेड नर्स की बहाली की जायेगी. वर्तमान में नर्स के करीब 2941 पद खाली हैं और इन पदों पर बहाली होनी है. इसके पूर्व बहाली 1999 में हुई थी. इसलिए सरकार ने बाकी के पदों के लिए सभी कोटि के उम्मीदवारों के लिए उम्र सीमा में 15 वर्ष की अतिरिक्त छूट दी है. स्वास्थ्य विभाग के जारी संकल्प के मुताबिक अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 52 वर्ष, पिछड़ा व अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 55, एससी-एसटी के लिए अधिकतम उम्र सीमा 57 वर्ष निर्धारित की गयी है. सरकार में नर्सों के ए ग्रेड संवर्ग में 7714 पद स्वीकृत हैं.