इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी ने बांटा कंबल
संपतचक प्रखंड के चक बैरिया गांव में महादलित बस्तियों कंबल वितरणसंवाददाता, पटना इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी की पटना शाखा ने संपतचक प्रखंड के चक बैरिया गांव में महादलित बस्तियों में कंबल का वितरण किया. सोसाइटी ने दलित परिवारों के बीच 400 कंबल बांटे. कंबल वितरण के कार्यक्रम की शुरुआत रेडक्रॉस सोसाइटी तदर्थ समिति की वरीय सदस्य […]
संपतचक प्रखंड के चक बैरिया गांव में महादलित बस्तियों कंबल वितरणसंवाददाता, पटना इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी की पटना शाखा ने संपतचक प्रखंड के चक बैरिया गांव में महादलित बस्तियों में कंबल का वितरण किया. सोसाइटी ने दलित परिवारों के बीच 400 कंबल बांटे. कंबल वितरण के कार्यक्रम की शुरुआत रेडक्रॉस सोसाइटी तदर्थ समिति की वरीय सदस्य व बिहार के मुख्य सचिव की पत्नी प्रो. पूर्णिमा शेखर सिंह और ममता मेहरोत्रा ने किया. इस मौके पर प्रो. पूर्णिमा शेखर सिंह ने कहा कि गरीबों व महादलितों के बीच कड़ाके की इस ठंड में कंबल वितरण का कार्यक्रम चला कर रेडक्रॉस सोसाइटी की पटना शाखा ने कल्याणकारी व प्रशंसनीय काम किया है. राज्य सरकार गरीबों व दलितों व जरूरतमंदों के कल्याण के लिए कई सरकारी योजनाएं चलायी जा रही है इसका भरपूर लाभ लिया जाना चाहिए. इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी गरीबों को दी और स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों से अपील की कि वे गरीबों को हर प्रकार की सरकारी कल्याणकारी योजनाओं से लाभांवित होने में पूरा सहयोग करें. कार्यक्रम में रेडक्रॉस सोसाइटी के बिहार सोसाइटी के निदेशक आर.बी.पी. यादव , ममता मेहरोत्रा, अपूर्वा सृष्टि व अजय ने अपने विचार व्यक्त किया. कंबल वितरण के इस कार्यक्रम में दीपू पासवान, जगदीश राम, शैलेश राम, कांति देवी रविदास, अनिता देवी, मुन्नी देवी, पंकज राम, नरेश मांझी ने सोसाइटी को धन्यवाद दिया. कर्णपूरा, मुसहरी, दुलालचक, जोड़बिगहा, बैरिया समेत अन्य गांव के महादलितों को भी कंबल दिया गया. खबर दोबारा पढ़ी गयी है.