सेंटअप परीक्षा की कॉपियों की होगी फिर से जांच
पटना: सेंटअप परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थी ही बोर्ड (मैट्रिक) की परीक्षा में बैठ सकेंगे. इसके लिए विद्यालय द्वारा जांची गयी कॉपियों की दोबारा जांच डीइओ कार्यालय करेगा. परीक्षा खत्म होते ही सभी स्कूलों को सात से नौ जनवरी तक सेंटअप परीक्षा का रिजल्ट डीइओ कार्यालय में भेज देना है. राजधानी के लगभग सभी विद्यालयों में […]
पटना: सेंटअप परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थी ही बोर्ड (मैट्रिक) की परीक्षा में बैठ सकेंगे. इसके लिए विद्यालय द्वारा जांची गयी कॉपियों की दोबारा जांच डीइओ कार्यालय करेगा. परीक्षा खत्म होते ही सभी स्कूलों को सात से नौ जनवरी तक सेंटअप परीक्षा का रिजल्ट डीइओ कार्यालय में भेज देना है.
राजधानी के लगभग सभी विद्यालयों में बोर्ड (मैट्रिक) व इंटर की सेंटअप परीक्षा समाप्त हो गयी है. स्कूलों में कॉपियों की जांच चल रही है. विद्यालयों को 25-27 दिसंबर तक कॉपियों की जांच कर कार्यालय को भेजना है.
डीइओ ने सभी विद्यालयों को सात से नौ जनवरी तक रिजल्ट भेजने का निर्देश दिया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी चंद्रशेखर कुमार ने बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देश के तहत सेंटअप परीक्षा में सफल छात्र-छात्राएं ही परीक्षा में बैठ सकेंगे. उन्होंने कहा कि सभी कॉपियों की जांच बोर्ड फिर से करेगा. फर्जी तरीके से पास विद्यार्थियों के विद्यालय पर कार्रवाई होगी. सेंटअप परीक्षा में कम अंक लानेवाले छात्र-छात्रओं के लिए स्पेशल क्लास की व्यवस्था होगी.