पटना विश्वविद्यालय: छात्रों का नहीं थम रहा है आक्रोश, गिरफ्तार छात्रों को जेल

पटना: पटना कॉलेज के छात्र आफताब आलम के आत्मदाह करने की कोशिश के दौरान पुलिस से हुई झड़प के बाद गिरफ्तार किये गये चारों छात्रों को पीरबहोर पुलिस ने गुरुवार को जेल भेज दिया है. इनमें आफताब आलम, हामिद, अमित सरोगी तथा मुख्तार शामिल हैं. उक्त छात्रों पर सरकारी कार्य में बाधा डालने, आत्मदाह का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2014 5:44 AM

पटना: पटना कॉलेज के छात्र आफताब आलम के आत्मदाह करने की कोशिश के दौरान पुलिस से हुई झड़प के बाद गिरफ्तार किये गये चारों छात्रों को पीरबहोर पुलिस ने गुरुवार को जेल भेज दिया है. इनमें आफताब आलम, हामिद, अमित सरोगी तथा मुख्तार शामिल हैं.

उक्त छात्रों पर सरकारी कार्य में बाधा डालने, आत्मदाह का प्रयास करने तथा पुलिस पर हमला करने का आरोप है. गौरतलब है कि बुधवार को छात्र आफताब आलम के आत्मदाह करने के प्रयास को लेकर पटना कॉलेज में छात्रों व पुलिस के बीच नोक-झोंक हो गयी थी. इस दौरान दोनों तरफ से लाठी-डंडे चले. इसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग कर छात्रों को खदेड़ा.

यह था मामला : आफताब आलम पटना कॉलेज फिलॉसफी थर्ड इयर का छात्र है. वह पार्ट फस्र्ट व सेकेंड का टॉपर स्टूडेंट रहा है. आठ-नौ माह पहले उस पर मारपीट की प्राथमिकी हुई थी. लॉ कॉलेज के प्राचार्य प्रो राकेश वर्मा ने मामले की जांच की. उन्होंने आफताब को क्लीन चिट दे दी. इसके बाद भी उसे एग्जाम में सेंट अप नहीं किया जा रहा है.

रजिस्ट्रार ने नहीं उठाया फोन : आफताब का मामला हो या लाठी चार्ज की बात हो, इन पर पीयू के कोई भी अधिकारी बोलने को तैयार नहीं हैं. इस संबंध में पीयू के रजिस्ट्रार सुधीर श्रीवास्तव ने फोन नहीं उठाया, तो प्रॉक्टर नज्मुज जमां का फोन बंद था.

Next Article

Exit mobile version