पटना : बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के गुरुवार को 2451 नये मामले सामने आये. नये मामलों के सामने आने के साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 1,15,210 हो गयी है.
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के गुरुवार को राजधानी पटना में सबसे ज्यादा 367 कोरोना संक्रमित मिले. पटना के अलावा अन्य तीन अन्य जिलों में भी सौ से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले आये. वहीं, 13 जिलों के आंकड़े 50 से 100 के बीच रहे.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राजधानी पटना में सबसे ज्यादा 367 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. वहीं, मुजफ्फरपुर में 174, मधुबनी में 141 और कटिहार में 102 कोरोना संक्रमित पाये गये.
इसके अलावा 13 जिलों में 50 से 100 के बीच कोरोना संक्रमित पाये गये. सारण में 99, बेगूसराय में 97, पूर्वी चंपारण में 90, औरंगाबाद में 78, पूर्णिया में 77, भागलपुर में 76, सहरसा में 67, नालंदा में 65, भोजपुर में 61, गया में 58, मधेपुरा में 58, सीतामढ़ी में 58 और समस्तीपुर में 52 कोरोना संक्रमित पाये गये.
वहीं, गोपालगंज में 49, रोहतास में 49, लखीसराय में 47, जहानाबाद में 46, मुंगेर में 44, सीवान में 43, अररिया में 41, पश्चिम चंपारण में 41, किशनगंज में 38, कैमूर में 38, दरभंगा में 36, नवादा में 35, अरवल में 34, वैशाली में 33, बक्सर में 29, सुपौल में 27, खगड़िया में 24, बांका में 23, जमुई में 23, शेखपुरा में 21 और शिवहर में 08 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, 38 जिलों में 2451 कोरोना संक्रमित मिले हैं. इनमें झारखंड के गोड्डा जिले के दो व्यक्ति भी शामिल हैं. इन दोनों लोगों का सैंपल पटना और भागलपुर में लिया गया था. स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि सभी संक्रमितों की जांच 18 अगस्त को की गयी थी. इन संक्रमितों की चेन का पता लगाया जा रहा है.