पटना. राजधानी पटना का कुर्जी मोहल्ला अब स्वतंत्रता सेनानी और पूर्व मंत्री मंुगेरी लाल के नाम पर मंुगेरी ग्राम के नाम से जाना जायेगा. यह घोषणा मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने विधान परिषद में की. ध्यानाकर्षण के माध्यम से कांग्रेस के दिलीप कुमार चौधरी ने यह मांग की थी. जवाब में प्रभारी मंत्री रंजू गीता ने कहा कि यह मामला कैबिनेट का है. इसलिए इसे कैबिनेट को हस्तांतरित कर दिया जाये. लेकिन, प्रो रामवचन राय सहित सत्ता पक्ष व विपक्ष के कई सदस्यों ने भी मुंगेरी ग्राम करने की मांग की. विरोधी दल के नेता सुशील मोदी ने कहा कि हमलोग प्रस्ताव के साथ हैं. उन्होंने राज्य के पहले पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष मुंगेरी लाल के ऐतिहासिक योगदान की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री से कुर्जी का नाम मुंगेरी ग्राम करने अनुरोध किया. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सदन की भावना को देखते हुए कुर्जी का नाम मुंगेरी ग्राम करने की घोषणा करते हैं.
मुंगेरी ग्राम के नाम से जाना जायेगा कुर्जी मोहल्ला
पटना. राजधानी पटना का कुर्जी मोहल्ला अब स्वतंत्रता सेनानी और पूर्व मंत्री मंुगेरी लाल के नाम पर मंुगेरी ग्राम के नाम से जाना जायेगा. यह घोषणा मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने विधान परिषद में की. ध्यानाकर्षण के माध्यम से कांग्रेस के दिलीप कुमार चौधरी ने यह मांग की थी. जवाब में प्रभारी मंत्री रंजू गीता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement