विपक्ष के नेता की भूमिका में नहीं दिखते नंदकिशोर यादव : श्रवण

पटना. संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने नंदकिशोर यादव पर विधानसभा में विपक्ष के नेता के रूप में नहीं, बल्कि भाजपा नेता के रूप में आने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि वह हर समय भाजपा नेता के ही रूप में नजर आये. उन्होंने विपक्ष के सभी नेताओं का ख्याल नहीं रखा. माना कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2014 7:03 PM

पटना. संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने नंदकिशोर यादव पर विधानसभा में विपक्ष के नेता के रूप में नहीं, बल्कि भाजपा नेता के रूप में आने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि वह हर समय भाजपा नेता के ही रूप में नजर आये. उन्होंने विपक्ष के सभी नेताओं का ख्याल नहीं रखा. माना कि वह जानकार हैं, इसलिए हर दो-तीन मिनट पर अपनी जगह पर खड़े होकर बोलने लगते थे. अगर वे इतना बोलेंगे, तो दूसरे सदस्य कैसे अपनी बात रखेंगे. इससे सदन का समय बरबाद होता है. उन्होंने कहा कि श्री यादव को जनहित के मुद्दों से कोई लेना-देना नहीं है. वे नयी परंपरा शुरू करना चाहते हैं. इससे न तो बिहार का भला होगा और न ही विधानसभा का.

Next Article

Exit mobile version