बिहार में एक लाख 12 हजार सैंपल की जांच में पाये गये 2461 नये कोरोना पॉजिटिव, अब तक ठीक हुए 78.5 फीसदी
पटना : बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर लगाम लगती दिख रही है. सूबे में गुरुवार को एक लाख 12 हजार 422 लक्षण वाले मरीजों की जांच की गयी. इनमें 2461 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये. राज्य में अब तक कुल 22 लाख 28 हजार 516 सैंपलों की जांच की गयी है. इनमें अभी तक एक लाख 17 हजार 671 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं.
पटना : बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर लगाम लगती दिख रही है. सूबे में गुरुवार को एक लाख 12 हजार 422 लक्षण वाले मरीजों की जांच की गयी. इनमें 2461 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये. राज्य में अब तक कुल 22 लाख 28 हजार 516 सैंपलों की जांच की गयी है. इनमें अभी तक एक लाख 17 हजार 671 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं.
बिहार में अब तक कुल 91 हजार 841 लोग स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके हैं. जबकि, सिर्फ 25241 कोरोना संक्रमण के सक्रिय केस रह गये हैं. राज्य में कोरोना पॉजिटिवों की रिकवरी रेट भी बढ़ कर अब 78.5 प्रतिशत हो गयी है.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, बिहार में सर्वाधिक 308 नये कोरोना संक्रमित पटना जिला में पाये गये हैं. इसके अलावा मुजफ्फरपुर में 161, पूर्वी चंपारण में 139, मधुबनी में 134, अररिया में 116, कटिहार में 103, नालंदा में 103 और सारण जिले में 103 नये केस पाये गये हैं.
राज्य के अन्य जिलों में बेगूसराय में 99, पूर्णिया में 96, पश्चिम चंपारण जिला में 79 सहरसा में 75, भागलपुर में 70, गोपालगंज में 68, गया में 64, रोहतास में 55, समस्तीपुर में 54, किशनगंज में 52, सीतामढ़ी में 48, सीवान में 48, मधेपुरा में 45, लखीसराय में 37, बक्सर में 36, वैशाली में 34, दरभंगा में 33, कैमूर में 30, जहानाबाद में 26, भोजपुर में 25, जमुई में 25, अरवल में 23, बांका में 23, खगड़िया में 23, मुंगेर में 23, नवादा में 23, सुपौल में 23, औरंगाबाद में 18, शेखपुरा में 17 और शिवहर में 14 नये कोरोना पॉजिटिव शामिल हैं.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, असम के चराईदेव जिले, झारखंड के देवघर, रांची और चतरा जिले के अलावा महाराष्ट्र के नागपुर निवासी समेत दो लोगों में कोरोना का संक्रमण मिला है. महाराष्ट्र के दोनों संक्रमितों का सैंपल मुजफ्फरपुर, चतरा के व्यक्ति का गया और अन्य का सैंपल पटना में लिया गया था.