10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खाना नहीं मिलने पर राजधानी एक्सप्रेस को दो घंटे तक रोका

कानपुर स्टेशन पर यात्रियों ने किया हंगामासंवाददाता, पटनापटना से दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस (12309) को यात्रियों ने कानपुर स्टेशन पर दो घंटे तक रोक कर हंगामा किया. यात्रियों ने प्रभात खबर को फोन कर बताया कि मुगलसराय के बाद से ही खाने-पीने का सामान नहीं दिया जा रहा था. जैसे ही ट्रेन कानपुर पहुंची, […]

कानपुर स्टेशन पर यात्रियों ने किया हंगामासंवाददाता, पटनापटना से दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस (12309) को यात्रियों ने कानपुर स्टेशन पर दो घंटे तक रोक कर हंगामा किया. यात्रियों ने प्रभात खबर को फोन कर बताया कि मुगलसराय के बाद से ही खाने-पीने का सामान नहीं दिया जा रहा था. जैसे ही ट्रेन कानपुर पहुंची, यात्री चेन पुलिंग कर हंगामा करने लगे. दो घंटे हंगामे के बाद रेलकर्मियों ने खाना मुहैया कराया, तब जाकर यात्री शांत हुए. यात्री राजेश कुमार ने कहा कि हम लोग पेंट्रीकार में गये, तो कोई भी स्टाफ नहीं था. मुगलसराय से ट्रेन खुली तो हम लोगों ने टीटीइ से शिकायत की. टीटीइ ने कहा कि इलाहाबाद में खाना दिया जायेगा, लेकिन वहां से भी ट्रेन निकल गयी, तो हम लोगों ने हंगामा किया. एक अन्य यात्री विजय कुमार ने बताया कि भूख के मारे बच्चों की हालत और बिगड़ रही थी. खाना तो दूर, चाय और पानी भी नहीं दिया जा रहा था. हमने शिकायत की, लेकिन कुछ नहीं हुआ. जब हंगामा हुआ, तो खाना दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें