इस्सयोग का दीक्षा कार्यक्रम आज,सं
पटना . अंतरराष्ट्रीय इस्सयोग समाज के तत्वावधान में 27 दिसंबर को इंडियन इंस्टीच्युट ऑफ हेल्थ एजुकेशन एंड रिसर्च,बेऊर में दोपहर तीन बजे शक्तिपात दीक्षा कार्यक्रम होगा. संस्था के संयुक्त सचिव डॉ अनिल सुलभ ने बताया है कि दीक्षा कार्यक्र म में देश के विभिन्न क्षेत्रों से आनेवाले नव जिज्ञासुओं को संस्था की अध्यक्ष विजया जी […]
पटना . अंतरराष्ट्रीय इस्सयोग समाज के तत्वावधान में 27 दिसंबर को इंडियन इंस्टीच्युट ऑफ हेल्थ एजुकेशन एंड रिसर्च,बेऊर में दोपहर तीन बजे शक्तिपात दीक्षा कार्यक्रम होगा. संस्था के संयुक्त सचिव डॉ अनिल सुलभ ने बताया है कि दीक्षा कार्यक्र म में देश के विभिन्न क्षेत्रों से आनेवाले नव जिज्ञासुओं को संस्था की अध्यक्ष विजया जी दीक्षा प्रदान करेंगी. मौके पर संस्था के संयुक्त सचिव अभियंता उमेश कुमार, सरोज गुटगुटिया, डॉ जेठानंद सोलंकी, शिवम झा, एल पी साहू, राज कुमार प्रसाद व किरण झा समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं स्वयंसेवक उपस्थित रहेंगे.