शिविर में सैकड़ों लोगों की मुफ्त स्वास्थ्य जांच-सं

पटना. सोशल यूथ फोरम द्वारा मुफ्त स्वास्थ्य शिविर लगाया गया. इसमें 200 लोगों ने मुफ्त स्वास्थ्य जांच करायी. डॉ दिवाकर तेजस्वी ने कहा कि स्वास्थ्य के प्रति लोगों में जागरूकता अभियान चलाते रहना पड़ेगा. शिविर में डॉ किरण शरण, डॉ सारिका राय, डॉ हिमांशु राय, डॉ अमर कांत झा अमर ने लोगों का इलाज किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2014 10:03 PM

पटना. सोशल यूथ फोरम द्वारा मुफ्त स्वास्थ्य शिविर लगाया गया. इसमें 200 लोगों ने मुफ्त स्वास्थ्य जांच करायी. डॉ दिवाकर तेजस्वी ने कहा कि स्वास्थ्य के प्रति लोगों में जागरूकता अभियान चलाते रहना पड़ेगा. शिविर में डॉ किरण शरण, डॉ सारिका राय, डॉ हिमांशु राय, डॉ अमर कांत झा अमर ने लोगों का इलाज किया. बिहार फाउंडेशन यूनाइटेड किंगडम द्वारा आशियाना दीघा रोड स्थित सृजनी कार्यालय में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया. शिविर का नेतृत्व हार्ट रोग विशेषज्ञ डॉ राजे नारायण ने किया. शिविर में हार्ट, बीपी, मधुमेह व कोलेस्ट्रॉल की जांच की गयी. दीघा, फुलवारी शरीफ, नासरीगंज, दानापुर व छितनावां की 100 बालिकाओं व महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गयी. डॉ रूबन कुमार सिंह की जयंती पर रूबन इमरजेंसी अस्पताल एसपी वर्मा रोड और पटना सिटी में 180 लोगों का इलाज किया गया. अस्पताल के संस्थापक रिटायर्ड कर्नल डॉ एके सिंह ने कहा कि मुफ्त ओपीडी 31 दिसंबर तक चलेगा. सर्वाधिक 80 मरीज न्यूरो की बीमारी के आये, जिनका इलाज डॉ अनवर आलम ने किया.

Next Article

Exit mobile version