डीडीटी छिड़काव कर्मियों ने समाप्त किया अनशन
पटना. बिहार मौसमी डीडीटी छिड़काव कर्मचारियों का अनशन शुक्रवार को समाप्त हो गया. अनशन के 46वें दिन हाइकोर्ट द्वारा पारित उस आदेश के आलोक में धरना स्थगित किया, जिसमें डीएम ने कोर्ट से समायोजन के लिए दो महीने का समय लिया है. कारगिल चौक के पास पूर्व विधायक दिनेश कुमार चौधरी ने अनशनकारियों को जूस […]
पटना. बिहार मौसमी डीडीटी छिड़काव कर्मचारियों का अनशन शुक्रवार को समाप्त हो गया. अनशन के 46वें दिन हाइकोर्ट द्वारा पारित उस आदेश के आलोक में धरना स्थगित किया, जिसमें डीएम ने कोर्ट से समायोजन के लिए दो महीने का समय लिया है. कारगिल चौक के पास पूर्व विधायक दिनेश कुमार चौधरी ने अनशनकारियों को जूस पिला कर अनशन समाप्त करवाया. यूनियन के अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि भविष्य में यदि दोबारा वादाखिलाफी हुई, तो फिर से आंदोलन किया जायेगा.