पुराने ग्राहकों को ही मिलेगा पांच किलो का सब्सिडीवाला सिलिंडर-सं
कंपनी ने कहा, सिलिंडर आयेंगे, तभी मिलेगा नया कनेक्शनसंवाददाता, पटना पांच किलो का छोटा सिलिंडर भी अब सब्सिडी पर मिलेगा, लेकिन पटना के ग्राहकों को फिलहाल इसका लाभ नहीं मिल सकेगा. कंपनी के अधिकारियों की मानें, तो जिन ग्राहकों के पास पहले से पांच किलोवाला छोटा सिलिंडर है, वे ही इस योजना का लाभ ले […]
कंपनी ने कहा, सिलिंडर आयेंगे, तभी मिलेगा नया कनेक्शनसंवाददाता, पटना पांच किलो का छोटा सिलिंडर भी अब सब्सिडी पर मिलेगा, लेकिन पटना के ग्राहकों को फिलहाल इसका लाभ नहीं मिल सकेगा. कंपनी के अधिकारियों की मानें, तो जिन ग्राहकों के पास पहले से पांच किलोवाला छोटा सिलिंडर है, वे ही इस योजना का लाभ ले सकते हैं. नये ग्राहक नहीं बनेंगे : कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल नया ग्राहक बनाना संभव नहीं है. जब तक कंपनी की ओर से नया सिलिंडर नहीं मिलता है, ऐसा नहीं कर सकते. योजना के अनुसार, एक ग्राहक को एक साल में पांच किलो के 34 सिलिंडर मिलेंगे. पांच किलोवाले सिलिंडर की कीमत लगभग 155 रुपये होगी. कई ग्राहकों को होता लाभ : पटना में बड़ी संख्या में ऐसे ग्राहक हैं, जो नॉन ब्रांडेड सिलिंडर बाजार से खरीदते हैं और इसमें गैस भराते हैं. अगर यह योजना पटना में शुरू होती, तो यहां के ग्राहकों को फायदा होता. फिलहाल बाजार में छोटे सिलिंडर में 90-110 रुपये प्रति किलो गैस भरी जाती है. नॉन सब्सिडीवाला मिलेगा : वर्तमान में पटना में इंडियन ऑयल के एक पेट्रोल पंप पर नॉन सब्सिडीवाला पांच किलो का सिलिंडर उपलब्ध कराया जा रहा है. नॉन सब्सिडीवाले कनेक्शन की प्रक्रिया भी काफी सरल है. फोटो आइडी दिखायें और गैस ले लायें.