आर ब्लॉक पर कई संगठनों का धरना जारी संवाददाता, पटना क्रिसमस की छुट्टी के बाद शुक्रवार को विधानमंडल की कार्यवाही शुरू होने पर अपनी मांगों के लिए विभिन्न संगठनों के आंदोलन का दौर भी फिर से शुरू हो गया. बिहार राज्य सांख्यिकी स्वयंसेवक संघ ने गांधी मैदान से जुलूस निकाला. लेकिन, प्रशासन ने उन्हें विधानसभा तक जाने नहीं दिया. उन्हें आर ब्लॉक पर ही रोक लिया गया, जहां संघ के प्रदेश प्रवक्ता मंजय कुमार चंद्रवंशी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला भी जलाया जाना था, लेकिन सरकार के आश्वासन के बाद इस निर्णय को वापस ले लिया गया. शाम में संघ के अध्यक्ष भाईर् दिनेश के नेतृत्व में सीएम से वार्ता भी हुई, जिसके बाद धरना समाप्त करने की घोषणा कर दी गयी. इधर आर ब्लॉक पर कईर् संगठनों का धरना जारी है. नियोजित शिक्षक संघर्ष मोरचे के साथ ही अमीन संघ का भी धरना चल रहा है. अमीन संघ लगातार 12वें दिन धरने पर है. संविदा पर नियुक्त अमीन सेवा की आयु सीमा 60 वर्ष करने पर अड़े हुए हैं. इधर नियोजित शिक्षकों का कहना है कि इस ठंड में शिक्षक बीमार हो रहे हैं, लेकिन सरकार को कोई फिक्र नहीं है. इसके कारण मोरचा के सदस्य अलग-अलग टोली बना कर विधायकों को भी घेर रहे हैं.
BREAKING NEWS
सांख्यिकी स्वयंसेवकों ने किया प्रदर्शन-सं
आर ब्लॉक पर कई संगठनों का धरना जारी संवाददाता, पटना क्रिसमस की छुट्टी के बाद शुक्रवार को विधानमंडल की कार्यवाही शुरू होने पर अपनी मांगों के लिए विभिन्न संगठनों के आंदोलन का दौर भी फिर से शुरू हो गया. बिहार राज्य सांख्यिकी स्वयंसेवक संघ ने गांधी मैदान से जुलूस निकाला. लेकिन, प्रशासन ने उन्हें विधानसभा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement