17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदिवासियों पर भाजपा को नहीं रहा भरोसा : नीतीश

पटना : झारखंड में गैर आदिवासी रघुवर दास को मुख्यमंत्री बनाये जाने के भाजपा के फैसले की पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आलोचना की है. उन्होंने कहा कि भाजपा को आदिवासियों पर भी भरोसा नहीं है. भाजपा ने यह कदम उठा कर राज्य को तोड़ने की कोशिश शुरू कर दी है. झारखंड का जब से […]

पटना : झारखंड में गैर आदिवासी रघुवर दास को मुख्यमंत्री बनाये जाने के भाजपा के फैसले की पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आलोचना की है. उन्होंने कहा कि भाजपा को आदिवासियों पर भी भरोसा नहीं है. भाजपा ने यह कदम उठा कर राज्य को तोड़ने की कोशिश शुरू कर दी है.
झारखंड का जब से गठन हुआ है, आदिवासी मुख्यमंत्री की परंपरा थी, लेकिन भाजपा ने इसे तोड़ा है और गैर आदिवासी नेता को मुख्यमंत्री बनाने जा रही है. उन्होंने कहा कि झारखंड के निर्माण में आदिवासियों की मूल भूमिका रही है. वहां चाहे एनडीए की सरकार बनी हो या अन्य दलों की, हर बार आदिवासी ही मुख्यमंत्री बनता था. जब बिहार-झारखंड एक था और गैर आदिवासी मुख्यमंत्री होते थे, तो आदिवासी असहज महसूस करते थे. लेकिन, अब झारखंड में ही गैर आदिवासी को मुख्यमंत्री बनाया जायेगा, तो वे कैसा महसूस करेंगे?
प्रलोभन देकर धर्मातरण चिंता का विषय
उन्होंने कहा कि गया में धर्मातरण की जानकारी समाचार पत्रों से ही मिली है. स्वेच्छा से अगर कोई धर्म मानता है या फिर बदलता है, तो यह उसकी व्यक्तिगत आस्था है, लेकिन किसी को प्रलोभन देकर, लालच देकर या फिर जबरन धर्म परिवर्तन कराया जाता है, तो यह गलत और चिंताजनक है. उन्होंने कहा कि धर्मातरण के मामले पर राज्यसभा में लगातार विपक्ष नीति स्पष्ट करने की मांग कर रहा है, लेकिन अब तक सरकार की ओर से एक शब्द भी नहीं कहा गया. इससे धर्मातरण करानेवालों को मनोबल ऊंचा हो रहा है. नाथू राम गोडसे के नाम पर बन रहे मंदिर के सवाल पर उन्होंने कहा कि बापू के हत्यारे को महिमामंडित किया जा रहा है. इस मामले में सरकार को कारगर हस्तक्षेप करना चाहिए.
विलय की हो रही शुरुआत
नीतीश कुमार शुक्रवार को दिल्ली के लिए रवाना हो गये. उन्होंने कहा कि वह केरल के सांसद वीरेंद्र कुमार की पार्टी का जदयू में विलय के लिए आयोजित समारोह में शामिल होने जा रहे हैं. शनिवार को एम. पी. वीरेद्र कुमार की पार्टी का जदयू में विलय होने जा रहा है. नीतीश कुमार ने कहा कि इस विलय से जनता परिवार के एक होने की शुरुआत हो रही है. इस गंठबंधन को मजबूर और बड़ा करना ही अब प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें