एक वोट से नगर पंचायत अध्यक्ष की कुरसी गयी
फतुहा : स्थानीय नगर पंचायत कार्यालय के सभागार भवन में शुक्रवार को अविश्वास प्रस्ताव को लेकर बैठक अध्यक्ष संगीता देवी की अध्यक्षता में हुई. इसमें अविश्वास प्रस्ताव पेश करते हुए वार्ड पार्षद संतोष कुमार व विकास कुमार ने कहा कि अध्यक्ष नियमित रूप से बैठक नहीं करती हैं. बैठक जो निर्णय लिया जाता है, उस […]
फतुहा : स्थानीय नगर पंचायत कार्यालय के सभागार भवन में शुक्रवार को अविश्वास प्रस्ताव को लेकर बैठक अध्यक्ष संगीता देवी की अध्यक्षता में हुई. इसमें अविश्वास प्रस्ताव पेश करते हुए वार्ड पार्षद संतोष कुमार व विकास कुमार ने कहा कि अध्यक्ष नियमित रूप से बैठक नहीं करती हैं. बैठक जो निर्णय लिया जाता है, उस पर अमल नहीं होता है.
शहर में विकास कार्य के साथ-साथ सफाई भी सही ढंग से नहीं हो रही है, इसलिए इन्हें पद पर बने रहने का कोई हक नहीं है. इन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. वहीं , वार्ड पार्षद अमर सिंह, कमलेश पासवान व मो बबलू ने अविश्वास प्रस्ताव के विरोध में कहा कि अध्यक्ष पर लगाये गये आरोप बिल्कुल बेबुनियाद हैं. वे सभी वार्ड पार्षदों की सहमति से ही कोई भी कार्य करती रही हैं. इस पर वार्ड पार्षद नहीं माने और अविश्वास प्रस्ताव को लेकर मतदान हुआ, जिसमें प्रस्ताव के पक्ष में 12 और विरोध में 11 मत पड़े. इस प्रकार नगर अध्यक्ष को एक मत से अपनी कुरसी गंवानी पड़ी. बैठक में नगर पंचायत के उपाध्यक्ष संजय गोप व कार्यपालक पदाधिकारी कपिलदेव प्रसाद सहित सभी वार्ड पार्षद मौजूद थे.