खाजेकलां में युवक की गोली मार हत्या

पटना सिटी : खाजेकलां थाना क्षेत्र की सदर गली गड़ही स्थित मुहल्ला में शुक्रवार की दोपहर बदमाशों ने गोली मार कर युवक की हत्या कर दी. पुलिस घटना का कारण पुरानी रंजिश का परिणाम बताती है क्योंकि मृतक एक हत्याकांड का आरोपित था. इधर, छानबीन के लिए घटनास्थल पर नगर पुलिस अधीक्षक शिवदीप लांडे व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2014 8:32 AM
पटना सिटी : खाजेकलां थाना क्षेत्र की सदर गली गड़ही स्थित मुहल्ला में शुक्रवार की दोपहर बदमाशों ने गोली मार कर युवक की हत्या कर दी. पुलिस घटना का कारण पुरानी रंजिश का परिणाम बताती है क्योंकि मृतक एक हत्याकांड का आरोपित था.
इधर, छानबीन के लिए घटनास्थल पर नगर पुलिस अधीक्षक शिवदीप लांडे व डीएसपी राजेश कुमार पहुंचे.मीर गुलाबी बाग में रहनेवाले मो हबीब का 26 वर्षीय पुत्र मो विक्की घर से दोपहर करीब बारह बजे नमाज पढ़ने के लिए निकला. मृतक के भाई मो रिक्की ने बताया कि वह राशन दुकान से राशन लेकर घर आया. इसके बाद दोनों भाई नमाज पढ़ने के लिए सदर गली स्थित मसजिद के लिए निकले.
हालांकि, इस दरम्यान रिक्की अपने मामा मो जमील अहमद के साथ सदर गली सड़क पर आ गया, जबकि विक्की पीछे से आ रहा था. इसी दरम्यान घात लगाये बदमाशों ने गड़ही पर विक्की को गोलियों से भून दिया. इधर, गोली की आवाज गली में सुन कर वापस लौटे भाई व मामा ने देखा कि विक्की सड़क पर गिरा पड़ा है. बदमाशों ने उसके जबड़े में गोली मार दी थी. दोनों उसे रिक्शा पर लाद कर गुरु गोविंद सिंह अस्पताल ले गये,जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

Next Article

Exit mobile version